सरस मावा 5 एवं 10 किलो के पैक में उपलब्ध

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Saras Mawa is available in 5 and 10 kg packs

चितौड़गढ़ सरस डेयरी द्वारा सरस मावे की पैकिंग 5 एवं 10 किलो में शुरू की। चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी के प्रबंध संचालक सुरेश कुमार सेन ने बताया कि चितौड़गढ़ सरस डेयरी सरस उपभोक्ताओं को सरस के शुद्ध उत्पाद मौहिया करने हेतु कटिबंध है । विशेष कर त्योहार पर नकली मावा एवं नकली मावे से निर्मित मिठाईयां बनने की शिकायते लगातार बाजारों से प्राप्त होती रहती हैं । डेयरी द्वारा शहर में 10 स्थान पर सरस स्टाॅल लगाई जाएगी जिस पर सरस के शुद्ध उत्पाद उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी विपणन यू.सी.व्यास, दिनेश काकड़ा, कैलाश जाट अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment