Players who brought glory to the country in sports are our role models: Aakya
चित्तौड़गढ़। देश में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है बस आवश्यकता है उन प्रतिभाओ को तराशकर निखारने की। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये अनेक महत्वपूणर् कायर् किये जा रहे है। आज देश में विश्व स्तर के खेल मैदानो का निमार्ण किया जा रहा है तथा खिलाड़ियो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज खेलो में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियो को रोल माॅडल के रूप में देखा जाता है। अभिभावक भी अपने बच्चो को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते है। विधायक चंद्रभानसिह आक्या ग्राम पुरोहितो का सांवता में विश्व हैण्डबाॅल दिवस पर आयोजित हैण्डबाॅल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर ग्रामवासीयो व खिलाड़ियो को सम्बोधित कर रहे थे। कायर्क्रम की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट व विशिष्ट अतिथि भैरूलाल पुरोहित थे। जवानसिंह चुण्डावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हैण्डबाॅल दिवस पर ग्राम पुरोहितो का सांवता में ग्रामवासियो द्वारा आयोजित हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में ग्राम पुरोहितो का सांवता सहित सेमलिया, कांसेेड़ी, बावलास, बोरदा, बुढ़ व सेंती सहित बालक वगर् की 10 व बालिका वगर् की 4 टीमों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। उद्घाटन अवसर पर विधायक आक्या व अतिथियो ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शम्भुलाल जाट, ओमप्रकाश जटिया, रमेश पुरोहित, गोपीलाल अहीर, कैलाश अहीर, रतन अहीर, राजु अहीर, शंकर लाल, शंकर लाल, कालु लाल सेन, रामप्रसाद पुरोहित, कन्हैयालाल, सुनील शमार्, चंदनबाला जैन व भैरूलाल जैन सहित बड़़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*वित्तीय अनियमितताओं व बिलो में हेरफेर को लेकर टीम कर रही जांच – Chittorgarh News*
वित्तीय अनियमितताओं व बिलो में हेरफेर को लेकर टीम कर रही जांच
*समस्याओं का समाधान नहीं करने पर अनशन की दी चेतावनी – Chittorgarh News*
*जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव-अभियोग – Chittorgarh News*
*अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहरवासियों ने किया योगाभ्यास – Chittorgarh News*
अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहरवासियों ने किया योगाभ्यास
*अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहरवासियों ने किया योगाभ्यास – Chittorgarh News*
अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहरवासियों ने किया योगाभ्यास
*जेल से अंतरिम जमानत से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
*खुशहाली के साथ मनाया गया ईदुल अजहा पर्व – Chittorgarh News*