Two arrested with more than two kilos of illegal opium.
चित्तौड़गढ़। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान दो किलो 110 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी की कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह, डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ रामेश्वर लाल के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना व एएसआई देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त की जा रही थी। इसी दौरान रोलाहेडा पुलिया के पास भीलवाडा हाईवे रोड से गुजरते दो व्यक्ति नजर आए जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो दोंनो के कब्जे से कुल 2 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम मिली, जिसे जब्त कर आरोपी पाछुन्दा थाना बेगूं जिला चित्तौडगढ़ निवासी 35 वर्षीय कैलाशचन्द्र पुत्र शम्भूलाल प्रजापत व बलवन्तनगर थाना बैगूं निवासी 32 वर्षीय शोभालाल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफ़्तार किया गया। थाना चन्देरिया पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।