अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहरवासियों ने किया योगाभ्यास

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Public representatives, officials and city residents practiced yoga on International Yoga Day

चित्तौड़गढ़। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि में योग-स्वयं और समाज के लिए की थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी, विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने योग से जुड़े गतिशील स्थिर आसन, सूक्ष्म योग एवं आसन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि प्राणायाम किए। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। योग न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूणर् है। इससे जीवन में नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक का संचार होता है। उन्होंने सभी से योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। आयुवर्ेद विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र कुमार सोहाय ने बताया कि कायर्क्रम में जिला योग प्रभारी डॉ लव कुश पाराशर, चिकित्सा प्रभारी योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान डॉ विमला परमार, आशा जैन व दीक्षा शमार् द्वारा योग अभ्यास करवाया गया। कायर्क्रम में योग से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया और सवर्श्रेष्ठ योगाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सभी ने नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में योगाभ्यासियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा अमूल फ्लेवर्ड मिल्क, टी टी शर्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कुल 6 स्थानों पर कुल 5600 लोगों ने योगाभ्यास किया। वहीं जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मिलाकर कुल 58 हजार 700 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. धाकड़ योगाचार्य की भूमिका में नजर आए। कार्यक्रम में अति कलक्टर राकेश कुमार, अति कलेक्टर सुरेंद्र पुरोहित, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, सीएमएचओ डाॅ. ताराचंद गुप्ता, पीएमओ डाॅ. दिनेश वैष्णव, श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, प्रवीण शर्मा, वंदना वजीरानी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।
न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेन्टर पर हार्ट फुलनेस संस्था की ओर से योगाभ्यास कराया गया। कायर्क्रम का शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् योगाचायर् महावीर जैन ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं का महत्व बताते हुए उनका अभ्यास करवाया। सुनील खण्डेलिया ने बताया कि ध्यान से मानसिक शान्ति व आन्तरिक हषर् प्राप्त किया जा सकता है। हार्फुट फूलनेस वैश्विक, आध्यात्मिक संस्था है जिसके सौजन्य में यह कायर्क्रम सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश राकेश कुमार शमार् पारिवारिक न्यायालय, अमित सहलोत, विनोद बैरवा, संतोष बैरवा, इन्दर सिंह मीणा, मुकेश चावला, संगीता मोगा, जिला न्यायिक कमर्चारी संघ अध्यक्ष राजेश व्यास, सचिव विनोद पानखानिया एवं न्यायिक कमर्चारी उपस्थित रहे।

सैनिक स्कूल में मनाया योग दिवस

जिला मुख्यालय स्थित सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 10वां अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के पीटीआई जालम सिंह के निदेर्शन में योग के प्रमुख आसनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। योग एक मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसे हर दिन करने की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर यह जानने का मौका मिला कि योग मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। कायर्क्रम की शुरुआत वृक्षासन, उत्तानासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन जैसे विभिन्न योग आसनों से हुई और समापन प्राणायाम और ध्यान के साथ हुआ। इसके साथ प्रत्येक आसन के लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment