जेल से अंतरिम जमानत से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • Wanted accused absconding from jail on interim bail arrested 
  • एक क्विंटल से अधिक डोडाचूरा की तस्करी में न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत से फरार हुआ था,

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत से फरार होने पर पुलिस थाना सिटी कोतवाली में दर्ज एक मामले वांटेड आरोपी को पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के डिकेन से गिरफ्तार किया हैं।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया गया कि 6 जनवरी 2020 को निकुम्भ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बौलेरो पीक-अप में भरा हुआ 143 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा को जब्त कर मौके से आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के डिकेन निवासी लाभचन्द पुत्र बापुलाल पाटीदार को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था। आरोपी लाभचन्द को स्वयं के ईलाज कराने हेतु उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश से 02 अप्रैल 2022 से दिनांक 01 सितंबर 2022 तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने हेतु पांबद इसकी अवधी बढ़ाकर 12 जनवरी 2023 तक जिला कारागृह चित्तौडगढ पर उपस्थित होने हेतु पांबद किया गया था। परन्तु लाभचन्द अतंरिम जमानत अवधी उपभोग के बाद जिला कारागृह चित्तौडगढ पर उपस्थित नही होकर फरार हो गया। जिस पर लाभचन्द के खिलाफ प्रकरण कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर फरारी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई।

एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. व थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी लाभचन्द पुत्र बापुलाल पाटीदार डिकेन मे अपने घर पर ही रहकर किसी खेत पर रहता है। जिस पर एएसआई सूरज कुमार मय टीम के सूचना अनुसार आरोपी डिकेन मे जिस खेत पर रहता था उस खेत पर पहुचे जहां से आरोपी लाभचन्द पाटीदार को डिटेन कर लाकर थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौडगढ को सपुर्द किया ।

Leave a Comment