Two accused of stealing gold jewelery from the house arrested, stolen goods recovered.
चित्तौड़गढ़। शहर की राजीव कॉलोनी स्थित एक महिला के मकान से दो युवकों द्वारा सोने के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने उदयपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया 12 जून की सुबह शहर की राजीव कॉलोनी स्थित तिवारी मेन्शन में निवासरत मालती दशोरा पुत्री स्व.बंशीलाल दशोरा के तीसरी मंजिल के मकान से दो युवक घर में काम करने के बहाने घुस कर उनके कमरे में रखी गहनो की डिब्बी जिसमें सोने की अंगुठी, सोने की चुडी व अन्य गहने रखे हुये थे, जिसको चोरी करके ले गये। जिस पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर घटना का खुलासा करने हेतु शहर कोतवाल संजीव स्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये। विशेष टीम द्वारा तकनिकी रूप से विश्लेषण कर संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित किया गया। घटना में संदिग्ध आरोपी उदयपुर के कच्ची बस्ती बेडवास थाना प्रताप नगर निवासी 25 वर्षीय हरमेन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह पंजाबी सिगलिगर व 20 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र संतोष सिंह पंजाबी सिगलिगर को डिटेन कर पुछताछ की गई। आरोपियों हरमेन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह ने पुलिस पूछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों हरमेन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ़्तार कर उनकी निशादेही से प्रकरण में चोरी हुआ माल बरामद किया गया। गिरफतार आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमाण्ड पर होकर उनसे अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पुछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है।
इस टीम के प्रयास लाए रंग:
कोतवाली थाना उपनिरीक्षक देवीलाल, हैड कांस्टेबल नवरंग, कांस्टेबल सुनील कुमार व प्रहलाद।