महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा घर का बजट

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Expensive vegetables spoil the household budget 

चित्तौड़गढ़। पिछले एक माह से तापमान मे बढोतरी के साथ-साथ सब्जी उत्पादन पर पड़ रहे विपरित प्रभाव के फलस्वरूप सब्जियों के भाव दुगुने होने के साथ ही आवक में कमी और गुणवत्ता बिगड़ने के साथ ही इन दिनों महंगी सब्जियों मंे घर का बजट गड़बड़ा गया है। बीस दिन पूवर् जहां सब्जियों के भाव 15 से 20 रूपये किलों थे, जो इन दिनों बढकर दुगुने से भी अधिक हो गये है। इस सब के बावजूद गमीर् के कारण खेतों मंे खड़ी सब्जियों की फसल बबार्द होने के चलते मुख्य सब्जी मंडी में भी सब्जियों की आवक आधी हो गई है। जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं और सब्जी विक्रेताओं पर पड़ रहा है। मानसून की वर्षा के बाद ही सब्जियो के भाव में कमी होने की संभावना है। इन दिनों नासिक के प्याज की कम आवक के फलस्वरूप ढाई गुनी दर पर बिक रहा प्याज भी आंसू से रूला रहा है।

 

 

Leave a Comment