पल्स पोलियो अभियान के तहत बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Meeting called regarding pulse polio campaign

“दो बूंद जिन्दगी की हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकार”

चित्तौड़गढ़। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आगामी 23 जून 2024 को पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि कार्मिक व अधिकारी पोलियो के प्रतिरक्षण के पुण्य व मानवीयता पूर्ण कार्य को सकारात्मकता के साथ सामुदायिक स्तर तक पूर्ण करे। कोई बच्चा खुराक से वंचित न रहे इसका ध्यान रहे।

तीन दिन तक चलेगा अभियान
बैठक में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द गुप्ता द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अभियान की कार्ययोजना एंव क्रियान्वयन में विभिन्न विभागो की भूमिका को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया है। उन्होने बताया कि अभियान तीन दिवस तक चलेगा, 23 जुन बुथ स्तरीय एंव 24 व 25 जून घर-घर जाकर पोलियो की दवा 0 ये पांच वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जायेगी।

आम व खास नागरिको से की अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौडगढ ने सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एंव गणमान्य नागरिको से अपील की है कि वे 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को 23 जून 2024 को प्रातः 8.30 बजे से सांय 5 बजे तक अपने नजदीकी बुथ पर बच्चों को ले जा कर पोलियों की खुराक जरूर पिलवाये। उन्होने बताया कि पोलियो मुक्त भारत हेतु अतिआवष्यक है कि आमजन अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए इस राष्ट्रीय पर्व के मौके अभियान को सफल बनाने में अपना सकारात्मक सहयोग दे।
डॉ. राघव सिंह आरसीएचओ ने बताया कि बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए जिले में 11 खण्डो में कुल 1854 बुथ होंगे, इन बुथों पर 4396 वैक्सीनेटर नियुक्त किये गये है तथा इनके कार्य पर्यवेक्षण हेतु 200 सुपरवाईजर लगाये गये है।
अभियान की सफलता के लिए उच्च जोखिम वाले क्षैत्र ईंट भट्टा, कच्ची बस्ती, निर्माण साईट हेतु 52 ट्रांजिट बुथ बनाये गये है। इसी प्रकार टोल प्लाजा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड पर पोलियो की खुराक हेतु 28 मोबाईल टीमे गठित की गई है जो प्रातः 8.30 बजे से सायं तक घुम-घुम कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी।
बैठक में चित्तौड़ एसडीएम बीनू देवल, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. बृजेश, डॉ. मुकेश विजयवर्गीय, डिप्टीसीएमएचओ (हैल्थ), डॉ. राकेश भटनागर, डीटीओ, विनायक मेहता, डीपीएम, अनिल शर्मा, यूपीएम खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी) बीसीएमओ, शिक्षा, आईसीडीएस, नगर परिषद्, एसजेई, आयुर्वेद विभाग व कट्स, प्रयास के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*होटल में हुई संदिग्ध मौत को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*

होटल में हुई संदिग्ध मौत को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

*जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान – Chittorgarh News*

जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान

*बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम – Chittorgarh News*

बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम

*एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की – Chittorgarh News*

एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की

 

Leave a Comment