चित्तौड़गढ़। हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया में पानी की कमी के चलते प्लांट बंद होने के कगार पर होने से मजदूर संघ व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर आलोक रंजन व सांसद सीपी जोशी को ज्ञापन सौंप पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं जाने की मांग की है।
हिंदुस्तान जिंक के जिला मेटल एवं माइंस मजदूर संघ के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पुठोली चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर एशिया का सबसे बड़ा जिंक उत्पादन कारखाना है, जहां करीब 6 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं, एवं उनके परिवार सहित तकरीबन 25 हज़ार व्यक्तियों का जीवन यापन होता है। पूर्व में भी यह संयंत्र भारत सरकार का उपक्रम था तत्कालीन समय में जल पूर्ति घोसुंडा डैम से की जाती रही है गत वर्ष मानसून में वर्षा कम होने की वजह से घोसुंडा डैम में पानी की आवक नहीं हुई इसी वजह से संयंत्र को सुचारू रूप से चलने के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में मानसून की कमी के चलते कंपनी के माध्यम से चित्तौड़गढ़ शहर के आसपास की खदानों से डिस्चार्ज कर रहे हैं पानी को बलकर/टैंकर के माध्यम से प्लांट पहुंचाकर प्लांट को सुचारू रूप से चलाया गया एवं इस वजह से कर्मचारियों को रोजगार का संकट उत्पन्न नहीं हुआ लेकिन चित्तौड़ शहर को पेयजल है तो आपूर्ति घोसुंडा बांध के प्रतिदिन 15 हज़ार केएल पानी आरक्षित किया हुआ है। जिससे कि शहर की जलापूर्ति आगामी मानसून तक बाधित ना होने के कारण से पानी की आपूर्ति रोकी जा चुकी है।
इस उद्योग को चलाने हेतु इस संयंत्र के साथ-साथ 270 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का भी संचालन किया जाकर बिजली का उत्पादन किया जाता है।
वर्तमान में प्लांट को सुचारू रूप से चलाने एवं कॉलोनी में रह रहे हैं कर्मचारियों के पेयजल बाबत प्रतिदिन लगभग 32 हजार केएल पानी की आवश्यकता होती है।
पूर्व में इसलिए पूर्ति भी घोसुंडा बांध से की जा रही थी आपको बताने की जिंक से प्रति मन लगभग 500 करोड रुपए का राजस्व राजस्थान सरकार को प्राप्त होता है यहां कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से करीब 12 करोड़ रुपए प्रतिमाह का चित्तौड़गढ़ की अर्थव्यवस्था में योगदान रहता है।
पानी की कमी के कारण प्रबंधन द्वारा संयंत्र को बंद करने का निर्णय किया जा रहा है, इस वजह से जिंक में कार्यरत कर्मचारियों को रोजगार समाप्त होने का संकट आने की संभावना बनी है।
श्रमिक संगठन ने मांग की है कि जलापूर्ति की समस्या का समाधान तुरंत किया जाए ताकि श्रमिकों के रोजगार को सुरक्षित रखा जाए। जिसको लेकर ज़िला कलेक्टर ने तथा सांसद जोशी ने जल्द की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया हैं।
इस अवसर पर मजदूर संघ के अघ्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत, मजदूर संघ के महामंत्री एसके मौड एवं रणजीत सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान सहित यूनियन पदाधिकारी, सैकडों की संख्या में मजदूर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान – Chittorgarh News*
*बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम – Chittorgarh News*
*एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की – Chittorgarh News*
एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की
*जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 12 को – Chittorgarh News*