बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, 11 जून। बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना के चुनाव कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गई है। राजस्थान से सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 व नियम 2002 के अंतर्गत जल उपभोक्ता संगम की प्रबंध समिति के अध्यक्ष/सदस्यों निर्वाचन हेतु चुनाव करवाए जाएंगे। सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम तहसील बस्सी के कमांड क्षेत्र में जल उपभोक्ता संगम संख्या 1 से 5 तक चुनाव कार्यवाही संपन्न होगी। निर्वाचन अंतर्गत 25 जून को नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे एवं आवश्यकता होने पर 26 जून को मतदान कराया जाएगा।

अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन एवं मतदान की प्रक्रिया जल उपयोक्त संगम संख्या 1 से 5 तक नामांकन एवं मतदान प्रक्रिया दुवावा वितरित जल उपयोक्ता संगम क्रमांक 1 का राजीव गांधी सेवा केंद्र पालका में, बस्सी माइनर जल उपयोक्ता संगम क्रमांक 2 का राजीव गांधी सेवा केंद्र सोनगर में, बस्सी मुख्य नहर चैन से 0 से 290 जल उपयोक्ता संगम क्रमांक 3 का राजीव गांधी सेवा केंद्र बस्सी में, बसी मुख्य नहर चेन 291 से 397 जल उपयोक्ता संगम क्रमांक 4 का राजीव गांधी सेवा केंद्र घोसुंडी में एवं बस्सी मुख्य नहर चयन 393 से टेल उपयोक्ता संगम क्रमांक 5 का राजीव गांधी सेवा केंद्र आंवलहेडा में पूर्ण की जाएगी।
इस कार्यक्रम हेतु अधिसूचना रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड राज कुमार शर्मा द्वारा जारी कर दी गई है।

Leave a Comment