हमारी कार्य संस्कृति एवं सामान्य व्यवहार में हो पर्यावरण सरंक्षण के प्रति प्रतिबद्धता: दीपक तंवर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा सघन वृक्षारोपण,  स्वच्छ व हरित जीवन शैली से पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प

चितौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में  विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की  श्रृंखला के अंतर्गत  मुख्य अतिथि दीपक तंवर क्षेत्रीय अधिकारी , राजस्थान राज्य प्रदषूण नियंत्रण बोर्ड , चित्तौडगढ़  ने नीम, करंज और शीशम का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, साथ ही उन्होंने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाये प्रेषित की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 को लेंड रेस्टोरेशन, डीसर्टिफिकेशन,एण्ड ड्राट रेसिलेंस विषय के साथ मनाया जा रहा है, जो जलवायु परिवर्तन का विरोध करने और क्षतिग्रस्त भूमि के पुनर्वास की तत्काल आवश्यकता के बारे में है, जिसमें मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोध शक्ति पर विशेष जोर दिया गया है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकेशन हेड चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर कमोद सिंह ने कहा कि पर्यावरण चेतना एवं चिंतन मानवीय दृष्टिकोण का आवश्यक भाग है और हम सब को सदैव इस बारे में सोचना चाहिए । विश्व पर्यावरण दिवस एक वैश्विक आंदोलन है जो सभी के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। सूखा, क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों का समाधान भूमि जीर्णोद्धार है। यह भूमि को अधिक स्वस्थ, अधिक वनस्पतियुक्त और पानी धारण करने में बेहतर बनाने का प्रयास करता है, जिससे इसे मरुस्थलीकरण की संभावना कम और सूखा-प्रतिरोधी बनाया जा सके,  यह इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि हमारा युग समग्र रूप से कितना मजबूत है, विशेषकर हमारे युवा लोग, और वे मनुष्यों और पर्यावरण के बीच शांतिपूर्ण सह अस्तित्व को वापस लाने के लिए कैसे मिलकर काम कर सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रमुख तरुण मेघवाल ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे । उप प्रमुख पर्यावरण मनीषा भाटी ने अवगत कराया कि परिसर में वृक्षों की सघनता बढ़ाने की योजना बनायीं है जिसमे अलग अलग चरणों में पेड़ लगाने का लक्ष्य है ।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदषूण नियंत्रण बोर्ड चित्तौडगढ़  एवं पर्यावरण विभाग द्वारा एक हजार सूती कपड़े के थैले वितरण  किये गये। चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर से डेरिन कूपर, अजित सिंह, अमित सुराणा, चंडी दास, रिपन घोष, विशाल अग्रवाल, राकेश रोहिल्ला , बालचंद पाटीदार एवं पर्यावरण विभाग से मनोज, वाणी, उज्जवल, सिद्धांत, तन्नु  और अन्य अधिकारी एवं बिजनेस पार्टनर्स ने पौधरोपण किया । विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान राज्य प्रदषूण नियंत्रण बोर्ड के संयोजन से  जिंक नगर टाउनशिप में विश्व पर्यावरण दिवस क्रिकेट कप 2024 का समापन समारोह का आयोजन किया गया एवं पक्षियों के लिए 2 हजार परिण्डें स्थापित करने का लक्ष्य है।

Leave a Comment