लोकसभा चुनाव मतगणना: सुरक्षा के रहेंगे पुख़्ता इंतजाम, पासधारी ही प्रवेश कर सकेंगे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी एवं पर्यवेक्षक ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
 
सुरक्षा के रहेंगे पुख़्ता इंतजाम, पासधारी ही प्रवेश कर सकेंगे
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी, इसके पश्चात ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित पर्यवेक्षकों त्रिलोचन मांझी, महेंद्र प्रताप, विवेक कुमार यादव ने आज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में गणना टेबल सहित कक्ष में पेयजल, कुलर एवं पर्याप्त बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने मावली, वल्लभनगर, कपासन, बेगूं चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी तथा प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग-अलग गणना कक्षों का निरीक्षण किया। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए मीडिया कक्ष का भी अवलोकन किया और मीडिया प्रतिनिधियों को तत्काल दिए जाने वाले परिणाम एवं रूझानों की ताजा जानकारी देने के लिए लगाए गए एलईडी वॉल, टीबी के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14-14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा मावली में 19, वल्लभनगर में 21, कपासन में 22, बेगू में 23, चित्तौड़गढ़ में 20, निम्बाहेड़ा में 22, बड़ी सादड़ी में 22 तथा प्रतापगढ़ में 20 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 112 टेबलों पर कुल 14 लाख 88 हजार 898 मतों की गिनती के लिए 500 से अधिक कार्मिक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ईटीपीबीएस व डाक मतपत्रों की गणना 21 टेबलों पर होगी।
निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कूलर, पीने के ठण्डे पानी की व्यवस्था सहित मतगणना स्थल पर आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम एवं फायर ब्रिगेड को नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना कक्ष के अंदर पासधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रिस्तरीय घेराबंदी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर समस्त प्रवेशकर्ताओं की विधिवत जांच की जायेगी। केन्द्र में धूम्रपान की सामग्री यथा बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, पान मसाला वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि मीडिया प्रतिनिधि विद्यालय के मुख्य द्वार के  बांए हाथ के गेट से मीडिया सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे।

Leave a Comment