Observers reach Chittorgarh for counting of votes
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा बेंगू, चित्तौड़गढ़ एवं निंबाहेड़ा के लिए त्रिलोचन मांझी; विधानसभा बड़ी सादड़ी और प्रतापगढ़ के लिए महेंद्र प्रताप; विधानसभा मावली वल्लभनगर और कपासन के लिए विवेक कुमार यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक त्रिलोचन मांझी सर्किट हाउस के कमरा नंबर 101, महेंद्र प्रताप कमरा नंबर 201 तथा विवेक कुमार यादव कमरा नंबर 202 में रुके हैं।
Post Views: 3,582