पतंजलि का सोर्बिटोल ऑयल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Two arrested in Patanjali’s Sorbitol Oil theft case 

आरोपी ने टैंकर से 440 लीटर ऑयल निकाल कर बेचा

चित्तौड़गढ़। टेंकर से पतंजलि कंपनी के सोर्बिटोल ऑयल चोरी के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने ऑयल चोरी करने वाले व ऑयल खरीदने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। टैंकर चालक ने ही टैंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चुरा कर होटल वालों को बेचा था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार हरिद्वार उतराखण्ड स्थित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड यूनिट के सीनियर एक्जिविटिव अनिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार द्वारा 30 मई को थाना मंगलवाड़ पर दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुजरात के भरूच जिले से गुलशन Polyoles Limited कंपनी से एक टैंकर चालक सोर्बिटोल ऑयल भर कर 28 मई को रवाना हुआ था। टेकर से चालक द्वारा माल चोरी करने की सम्भावना से कम्पनी ने उसकी निगरानी के लिए उन्हें भेजा। इसी दौरान टैंकर चालक ने टैकर को मंगलवाड नारायणपुरा टोल प्लाजा से पहले उदयपुर रोड पर छापरी गाँव की सीमा में राजहंस होटल पर रोका। जहा पर उसने टैकर से पाईप द्वारा दो ड्रमों मे सोर्बिटोल ऑयल निकालकर होटल वालों को बेच दिया था। जिसका उनके द्वारा मोबाईल से विडीयो भी बनाया। वे चालक इरफान व टैंकर को थाना पर लेकर आये थे। जिस पर थाना मंगलवाड़ पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थानाधिकारी मंगलवाड रामसिंह, हैड कानि. देवीलाल, कानि. श्रीभान व संजय द्वारा हाईवे पर टेंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चोरी करने वाले आरोपी भरतपुर जिले के आलमपुर थाना पहाड़ी निवासी इरफान खान पुत्र पल्दु खान को गिरफ़्तार कर पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपी इरफान खान ने पुलिस पुछताछ में टैंकर से 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल चोरी कर भीलवाड़ा जिले के रुपपुरा थाना प्रतापनगर हाल उदयपुर जिले से शान्तिनंगर भीण्डर निवासी 48 वर्षीय सोहनलाल उर्फ शंकरलाल कुमावत पुत्र परसराम कुमावत को बेचना बताया। अनुसधांन से उक्त 440 लीटर सोर्बिटोल ऑयल को खरीदने वाले आरोपी सोहनलाल उर्फ शंकर लाल को गिरफ़्तार किया जाकर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में अनुसधांन जारी है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*अरबन बैंक की निदेशक मंडल बैठक संपन्न – Chittorgarh News*

अरबन बैंक की निदेशक मंडल बैठक संपन्न

*न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित – Chittorgarh News*

न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

*गर्मी से राहत के लिए बिरला सीमेंट वर्क्स ने परिंडे व सीमेंटेड टंकी का किया सहयोग – Chittorgarh News*

गर्मी से राहत के लिए बिरला सीमेंट वर्क्स ने परिंडे व सीमेंटेड टंकी का किया सहयोग

*खड़े ट्रेलर से टकराई अनियंत्रित वैन दो की मौत, 3 बच्चों सहित 5घायल – Chittorgarh News*

खड़े ट्रेलर से टकराई अनियंत्रित वैन दो की मौत, 3 बच्चों सहित 5घायल

*अभय की मौत छोड़ गई कई सारे सवाल, होटल में क्या हुआ था, ऊंचाई से कैसे गिरा अभय,हत्या का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*

अभय की मौत छोड़ गई कई सारे सवाल, होटल में क्या हुआ था, ऊंचाई से कैसे गिरा अभय,हत्या का मामला दर्ज़

*1.79 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित इको कार जब्त – Chittorgarh News*8

1.79 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित इको कार जब

*अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद – Chittorgarh News*

अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद

*15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार

 

Leave a Comment