During the inspection of ADM’s hospital, the arrangements were fine but the reality was something else.
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित ने श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय के महिला एवं बाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छाया, पानी और कूलिंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में डम्पिंग की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण किया जिसमें व्यवस्था सुचारू पाई गई है, इन्हें और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों की पालना में मरीजों व परिजनों को हीट वेव के प्रभाव से बचाने के लिए जिला चिकित्सालय में लगाए गए कूलर.ए.सी. कुलिंग सिस्टम इत्यादि संसाधन व पीने के पानी की गई माकूल व्यवस्था पाई गई। सामान्य चिकित्सालय के ओ.पी. डी में जम्बो टेंट कूलर, स्प्रींकलर सिस्टम स्थापित किया हुआ है। ब्लड बैंक, लैब, ब्लड सेपरेशन युनिट में एसी, हाल ही में दुरस्त कर कायर्रत है। उन्होंने बताया कि एक्स रे गैलेरी में जम्बो टेंट कूलर, 32 नंबर काउटर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के रजिस्ट्रेशन काउंटर वाले पॉचर् में जम्बो टेंट कूलर स्थापित किया गया है। इमरजेंसी में फॉगिंग स्थापित किया तथा डेसटर् कूलर तथा ट्रोमा आई.सी.यू में एक ए.सी कायर्रत है। डायलिसिस युनिट में पी.पी.पी मोड संचालनकतार् फमर् द्वारा 3 नये ए.सी स्थापित किए गए, मेल एंड फिमेल सर्जिकल वार्ड में जम्बो टेंट कुलसर् तथा डेजर्ट कूलर स्थापित है। चिकित्सालय के रामाश्रय वार्ड में 02 ए.सी हाल ही में स्थापित किये गए तथा हीट वेव आईसीूु में एक एसी शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा, कॉटेज वार्ड के सभी ए.सी रूम में ए.सी सुचारू रूप से कायर्स्त है तथा मेल व फिमेल मेडिकल वार्ड में जम्बो टेंट कुलर्स तथा डेजर्ट कूलर स्थापित व कायर्रत है। चिकित्सालय के आई.सी.यू वार्ड में ए.सी की माकूल व्यवस्था है।
स्ट्रेचर व ट्रोली मेन के अभाव में रोगी हो रहे परेशान
हीटवेव एंव भीषण गर्मी के दौर में चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा लगातार दिये जा रहें निदेर्शो के बाद जिला एंव प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर जिला चिकित्सालय के निरीक्षण करते हुए भले ही आवश्यक निर्देश दिये गये हो लेकिन इस चिकित्सालय में निदेर्शों की पालना औपचारिक रूप से ही की जा रही है। जिला कलक्टर द्वारा चिकित्सा सेवाओं के समीक्षा के लिये अति. कलक्टर को प्रभारी अधिकारी मनोनित किया गया। जिनके द्वारा शुक्रवार रात को चिकित्सालय के सभी वार्डो व कक्षों का निरीक्षण करने में उन्हें कई भी कोई कमी नजर नहीं आई बल्कि उनके अनुसार सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई,

जबकि हकीकत यह है कि मौसमी बीमारियों से ग्रस्त रोगी वर्तमान में भी परेशान है। यहां तक कि स्ट्रेचर व ट्रोली मेन के अभाव में परिजनों द्वारा रोगियों को हाथों में उठाकर लाने ले जाना पड़ रहा है।

दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा आरजीएचएस के करोड़ों रूपयों का भुगतान चिकित्सा व्यापारी एंव संगठनों को नहीं करने के कारण कई रोगी चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाओं से भी वंचित होकर मेडिकल स्टोर पर भटकते नजर आ रहे है। ऐसी स्थिति से उबरने के लिये जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

यह खबरें भी पढ़ें…
*गर्मी से राहत के लिए बिरला सीमेंट वर्क्स ने परिंडे व सीमेंटेड टंकी का किया सहयोग – Chittorgarh News*
गर्मी से राहत के लिए बिरला सीमेंट वर्क्स ने परिंडे व सीमेंटेड टंकी का किया सहयोग
*खड़े ट्रेलर से टकराई अनियंत्रित वैन दो की मौत, 3 बच्चों सहित 5घायल – Chittorgarh News*
खड़े ट्रेलर से टकराई अनियंत्रित वैन दो की मौत, 3 बच्चों सहित 5घायल
*अभय की मौत छोड़ गई कई सारे सवाल, होटल में क्या हुआ था, ऊंचाई से कैसे गिरा अभय,हत्या का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*
अभय की मौत छोड़ गई कई सारे सवाल, होटल में क्या हुआ था, ऊंचाई से कैसे गिरा अभय,हत्या का मामला दर्ज़
*1.79 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित इको कार जब्त – Chittorgarh News*8
*अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद – Chittorgarh News*
अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद
*गर्मी से राहत के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआएं – Chittorgarh News*
*प्रताप जयंती पर मेवाड़ क्षत्रिय सेना की रैली 9 जून को – Chittorgarh News*
*15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने परिंडे बांधकर किया ‘चल प्याऊ’ का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*दस वर्ष पुराने चैक अनादरण मामले में अभियुक्त दोषमुक्त – Chittorgarh News*
*फाइलों का समय पर निस्तारण करें: जिला कलक्टर – Chittorgarh News*
*20 टन से अधिक नीम व बबूल की अवैध गीली लकड़ी सहित कंटेनर जब्त, दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
20 टन से अधिक नीम व बबूल की अवैध गीली लकड़ी सहित कंटेनर जब्त, दो गिरफ़्तार
*लावारिस बैग से 11 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद – Chittorgarh News*
*शॉर्ट सर्किट से कंटेनर में लगी आग,जलकर हुआ ख़ाक – Chittorgarh News*