पट्टियों से भरे ट्रेलर से टकराई वैन, कोटा चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना क्षेत्र के कोटा– चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर शनिवार प्रातः अनियंत्रित वैन के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई, वहीं उनके परिवार के तीन बच्चों सहित 5 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों को निजी वाहन से और कुछ को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार रावतभाटा के हेवी वाटर कॉलोनी निवासी मांगी लाल पिता बंशीलाल गर्ग, उनके भाई सुरेश उर्फ लक्ष्मी नारायण पिता बंशी लाल गर्ग, मांगी लाल की पत्नी बसन्ती और रिश्तेदार चेतन गर्ग पिता हीरालाल निवासी खेरोदा जिला उदयपुर, चंचल पुत्री गणपत लाल गर्ग निवासी किशन करेरी, परी पुत्री कैलाश गर्ग, निवासी किशन करेरी डूंगला, रौनक पुत्र ललित गर्ग निवासी भरडिय़ा थाना भीण्डर उदयपुर के साथ वेन में किशन करेरी जाने के लिए निकले थे। वेन सुरेश गर्ग चला रहे थे। इसी दौरान बस्सी थाना क्षेत्र में नगरी के समीप धोरडिय़ा चौराहा पर वैन अनियंत्रित होकर एक होटल पर पट्टियांे से भरे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन ट्रेलर में बुरी तरह फंस गई। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे वैन को बाहर निकाल कर घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मांगी लाल और सुरेश गर्ग को मृत घोषित कर दिया।

दुघर्टना में वैन में सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें से बसन्त, चेतन और रौनक को उदयपुर रेफर किया गया है। बस्सी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हंसराज ने चिकित्सालय पहुंच, प्रकरण दर्ज कर दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
खबरें ये भी पढ़ें….
*गर्मी से राहत के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआएं – Chittorgarh News*
*प्रताप जयंती पर मेवाड़ क्षत्रिय सेना की रैली 9 जून को – Chittorgarh News*
*सत्यनारायण व्यायामशाला पर बांधे परिण्डे – Chittorgarh News*
*कुंभानगर में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे – Chittorgarh News*
*15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने परिंडे बांधकर किया ‘चल प्याऊ’ का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*दस वर्ष पुराने चैक अनादरण मामले में अभियुक्त दोषमुक्त – Chittorgarh News*
*20 टन से अधिक नीम व बबूल की अवैध गीली लकड़ी सहित कंटेनर जब्त, दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
20 टन से अधिक नीम व बबूल की अवैध गीली लकड़ी सहित कंटेनर जब्त, दो गिरफ़्तार