मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

लोकसभा आम चुनाव 2024

आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 14 टेबल पर होगी मतगणना, बेंगू में अधिकतम 23 राउंड में मतगणना होगी

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 4 जून को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14-14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा मावली में 19, वल्लभनगर में 21, कपासन में 22, बेगू में 23, चित्तौड़गढ़ में 20, निंबाहेड़ा में 22, बड़ी सादड़ी में 22 तथा प्रतापगढ़ में 20 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 112 टेबलों पर कुल 14 लाख 88 हजार 898 मतों की गिनती के लिए 500 से अधिक कार्मिक लगाए गए हैं। इससे पूर्व ईटीपीबीएस व डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन निर्वाचन में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मुस्तैद है। सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कूलर, पीने के ठण्डे पानी की व्यवस्था सहित मतगणना स्थल पर आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम को नियुक्त किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कक्ष के अंदर पासधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रिस्तरीय घेराबंदी व्यवस्था की जाएगी। मतगणना कार्य के दौरान प्रत्येक मतगणना कक्ष में स्ट्रांग रूम से सीयू/वीवीपैट को लाने व वापिस ले जाने तथा स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम के निर्बाध रूप से परिवहन हेतु व्यवस्था कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम से सीयू/ वीवीपैट मशीनों को मतगणना कक्ष तक लाने व वापिस ले जाने की वीडियोग्राफी/सीसीटीवी रिकॉर्डिंग करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मतगणना केंद्र पर समस्त प्रवेशकर्ताओं की विधिवत जांच की जायेगी। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास अस्त्र, शस्त्र, मोबाईल, अन्य किसी प्रकार का गैजेट नही होना चाहिए। धूम्रपान की सामग्री यथा बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, पान मसाला वर्जित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना स्थल के सामने से किसी भी प्रकार के वाहन का आना-जाना निषेध रहेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment