डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही
179.300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ईको कार जब्त
चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुल 179.300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ईको कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशीने बताया कि जिला विशेष टीम को गश्त के दौरान गंगरार थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि गंगरार थाना अंतर्गत नया तालाब गांव की तरफ से जवासिया रेल्वे फाटक की तरफ आने वाली ईको कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर जिला विशेष टीम ने तत्काल जवासिया गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर नाकाबंदी शुरू की गई। सूचना के अनुसार नया तालाब गांव की तरफ से एक सफेद रंग की इको कार तेज गति में आती हुई दिखाई दी। कार का चालक पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की किंतु अंधेरा होने से चालक भागने में सफल रहा। सूचना के मुताबिक कार में असंवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण जिला विशेष टीम ने गंगरार थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी मोतीराम सारण जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो 9 कट्टों में भरा हुआ कुल 179.300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला, गंगरार थाना पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व ईको कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरे भी पढ़ें…
*गर्मी से राहत के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआएं – Chittorgarh News*
*भेरड़ा श्रीमद् गौ भागवत कथा में भजन संध्या 1 जून को – Chittorgarh News*
*सत्यनारायण व्यायामशाला पर बांधे परिण्डे – Chittorgarh News*
*कुंभानगर में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे – Chittorgarh News*
*15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने परिंडे बांधकर किया ‘चल प्याऊ’ का शुभारंभ – Chittorgarh News*