सैय्यद अली सरकार का 69वां उर्स धूमधाम से मनाया

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी कस्बे में तालाब की पाल पर स्थित दरगाह पर हजरत सैय्यद अली सरकार का दो दिवसीय 69वां उर्स शरीफ मनाया गया। दरगाह कमेटी के फिदाउल मुस्तफा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को कुल की फातेहा के साथ ही उर्स का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, बस्सी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ कोठारी, वार्ड पार्षद आबिद हुसैन, कोमल खटीक, बस्सी राव यशवर्धन सिंह चुण्डावत, बस्सी पुलिस थानाधिकारी गणपत सिंह, अहमद हुसैन मंसूरी ने शिरकत की। अतिथियों का फूल माला पहना, साफा बांध कर सदर शकील नीलगर व नफीस शाह ने स्वागत किया। अतिथियों ने मजार पर चादर शरीफ व अकीदत के फुल पेश कर के कस्बे और भारत के लिए अमन चेन की दुआ की। समापन के पश्चात कमेटी व आवाम की ओर से कस्बे में शहर खाना किया गया। इस मौके पर शाहिद मंसूरी, सिराज चुडिगर, जमील चुडिगर, अब्बास अहमद, अल्ताफ मंसूरी, अहसान मंसूरी, शफीक चुडिगर, सलीम मंसूरी, वसीम रंगरेज, अहसान नीलगर, इम्तियाज नीलगर, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment