अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Equipment including 6 thousand liters of hydrochloric acid seized from illegal chemical plant. 

एक आरोपित नामजद,

डीएसटी व चंदेरिया थाना पुलिस की कार्यवाही,

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व चन्देरिया थाना पुलिस ने चन्देरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे केमिकल प्लांट में दबिश देकर 6 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड सहित भारी मात्रा में अन्य उपकरण जब्त कर एक आरोपी को नामजद किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में घोसुंडा का खेड़ा गांव में धोलेश्वर महादेव के पास पहाड़ी की तलहटी में अवैध रूप से केमिकल प्लांट का संचालन हो रहा है,

जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित होकर जन हानि हो सकती है, जिला विशेष टीम ने इस सूचना से चन्देरिया थाना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर थाने से हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर मय जाब्ता सहित घोसुंडा का खेड़ा गांव में पहाड़ी की तलहटी पर पहुंचे। सूचना के मुताबिक मौके पर बने दो मकानों के बीच खाली पड़ी जमीन पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के जरिकेन दिखाई दिये।

पुलिस टीम को आते हुए देख कर मौके से एक व्यक्ति पहाड़ी के ऊपर जंगल में भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, किंतु घना जंगल होने के कारण आरोपी भागने में सफल रहा, पुलिस ने नियमानुसार तलाशी ली तो 120 जरिकेनों में 6 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरा हुआ मिला। मौके पर भारी मात्रा में बोतलों पर लगाने वाले लेबल, बोतलें व ढक्कन मिले, कार्यवाही के दौरान केमिकल के दुष्प्रभाव के कारण पुलिस टीम के सदस्यों की आंखों में जलन तथा शरीर पर खुजली होने लगी तथा श्वास लेने में भी काफी परेशानी हुई, केमिकल के कारण आसपास का वातावरण बहुत ही प्रदूषित हो गया था तथा उससे काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। अवैध रूप से केमिकल के भंडारण से आसपास के वातावरण के दूषित होने के साथ ही इसके जलने से जन हानि होने के संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस ने नियमानुसार अवैध केमिकल (हाइड्रोक्लोरिक एसिड) को जब्त कर भागने वाले आरोपी घोसुंडा का खेड़ा निवासी लेहरु लाल पुत्र रतनलाल भोई को नामजद कर लिया है।

इस काम में आता है हाइड्रोक्लोरिक एसिड: 

यह केमिकल एसिड के रूप में मार्बल पत्थर, टॉयलेट व बाथरूम के क्लीनर के रूप में काम आता है।

पुलिस थाना चन्देरिया पर मौके से भागने वाले आरोपी के खिलाफ स्वेच्छापूर्ण मानव जीवन को खतरे में डालने वाली धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment