चित्तौड़गढ़। समूचे राज्य व ज़िले में अत्यधिक गर्मी से आम जनजीवन त्रस्त है। इसी भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को गर्मी से राहत के लिए मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने विशेष दुआएं की हैं।
मदरसा बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष सैय्यद अकरम अली ने बताया कि आज सुबह गांधी नगर स्थित मदरसा ए कादरी में आज मदरसों के बच्चो ने गर्मी से राहत के लिए दुआ मांग कर बारिश की कामना की। मदरसे के इमाम मौलाना सुल्तान ने सबसे पहले फातेहा ख्वानी की उसके बाद बच्चों ने दुआ के लिए हाथ उठाये व गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए दुआएं की। इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सदर मोहम्मद अली मंसुरी, हनीफ नीलगर, जफर अब्बासी आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
Post Views: 5,608