सत्यनारायण व्यायामशाला पर बांधे परिण्डे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अम्बेडकर विचार मंच संस्थापक संयोजक छगनलाल चावला के सानिध्य में बूंदी रोड़ पर खाकी जी कुई मंदिर परिसर, सत्यनारायण व्यायामशाला, गौशाला एवं आस के क्षेत्र में परिण्डें बांधे।

इस अवसर पर छगनलाल चावला ने युवाओं द्वारा परिण्डे बांधने में रूचि दिखाने को सराहनीय बताते हुए समस्त आमजनों से इसी प्रकार भीषण गर्मी में मूक पशु, पक्षियों की सेवार्थ कार्य करते रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव रतन गुर्जर, व्यायामशाला प्रमुख भंवरसिंह चौहान, रेगर समाज जिलाध्यक्ष जानकीलाल टोलिया, राष्ट्रीय पहलवान आंचल नागर, कुश्ती प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, मनोहरलाल कुमावत, कुश्ती संघ संयोजक करण भोई, पहलवान रणवीर सिंह राणा, आशीष माली, देवीलाल माली, संतोष मराठा, साक्षी कहार, रिंकू माली, भावना कहार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment