District Collector inaugurated ‘Chal Pyau’ by tying birds
चित्तौड़गढ़। जिले में भीषण गर्मी एवं हीट वेव से आम लोगों एवं बेजुबान पशु एवं पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय के बाहर सार्वजनिक प्याऊ एवं चल प्याऊ का शुभारंभ किया।
नगर परिषद द्वारा किए जा रहे इस कार्य में जिला कलक्टर ने पक्षियों के पेयजल के लिए परिण्डे बांधे। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि अभी आम लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही वार्डों में पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोवंश एवं कुत्तों के लिए छोटी पानी की टंकी भी रखवाई जा रही है, जिसमें नियमित रूप से टैंकर से पानी भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को भी परिण्डे दिए गए है।
Post Views: 5,008