Change in MNREGA timings.
15 जुलाई तक प्रातः 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित
चित्तौड़गढ़। जिले में झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों के लिए कार्य के समय में परिवर्तन किया गया हैं। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर प्रचण्ड गर्मी (तापमान) को दृष्टिगत रखते हुए मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य का समय प्रातः 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (विश्राम काल रहित) निर्धारित किया है। यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।
यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त प्रातः 10.30 बजे पश्चात (एनएमएमएस की निर्धारित्त प्रक्रिया अनुसार दूसरी पारी की हाजरी अंकन उपरान्त) कार्य स्थल छोड़ सकता है।