Launch of free general entrepreneurship development program for women.
चित्तौड़गढ़। बैंक ऑफ़ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) चितौड़गढ़ द्वारा गांव करौली ब्लाॅक भदेसर में महिलाओं के लिए निःशुल्क 06 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सत्यनाराण कुमावत, राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद से एल.आर.पी. विनोद जाट एवं आर.पी.आर.पी. श्री कैलाश जी उपस्थित थे।
फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान का परिचय, उद्धेश्यों एवं नियमों की जानकारी दी गई।
फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत द्वारा पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आईस ब्रैकिंग करवाया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक दुसरे से परिचय करवाया गया एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
Post Views: 4,557