Youth Congress organized blood donation camp on the death anniversary of Rajiv Gandhi.
चित्तौड़गढ़। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव युवराज श्रीमाली के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथी श्री सांवरियाजी राजकीय ज़िला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में 31 यूनिट रक्तदान किया।
श्रीमाली ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच एक क्रांतिकारी सोच थी जिसने युवा भारत की नींव रखी। आज हम जिस डिजिटल क्रांति के दौर मे हैं उसकी बुनियाद देश मे राजीव गांधी ने रखी थी। इस शिविर का उद्देश्य राजीव गांधी की सोच के अनुरूप जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए रखा गया है।
इस अवसर पर पार्षद ब्रजकिशोर स्वदेशी, खटीक समाज युवा जिलाध्यक्ष पिन्टू खटीक, विधानसभा अध्यक्ष छत्रपालसिंह , शम्भु शर्मा, राजेश खोईवाल, सुमित उपाध्याय, अभिलाष संजीव, भैरू पूर्बिया, अक्षत प्रसाद, पीयूष सालवी, मिथिलेश सुखवाल, शाहदाब खान, मोहनीश मीणा, लोकेश खोईवाल, विनोद सुथार, पंकज सुथार, करण चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, विमल कुमार पटेल, शुभम वैष्णव, अजयराज सिंह, प्रतिक शाह, राघव गौड, सोहन आदि मौजूद थे।।साथ ही ब्लक बैंक प्रभारी डॉ. अनिल सैनी, सोहन नायक एवं ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग रहा।