चित्तौडगढ। ग्राम मिश्रों की पिपली में ग्राम पंचायत ओडुंद के अंतर्गत मिश्रों की पीपली में नाडी निर्माण गहरीकरण का कार्य चल रहा है। लगभग 100 लेबर कार्य कर रही है और इन दीनों गर्मी भी बहुत जोर से पड़ रही है प्रातः 11 बजे बाद से ही तो लु चलने लग जाती है, वहां पर पेड़ पौधे भी ऐसे नहीं है जिसकी छाया में लेबर बैठ सके कई मजदूर तो पूर्व में बीमार भी हो चुके है।
गर्मी के कारण ऊल्टी दस्त दर्द बुखार भी चालू हो गए हैं इस में वहा पीना का पानी भी ठंडा नहीं मिलता है। नरेगा श्रमिकों ने मांग की है कि उक्त कार्य के समय में परिवर्तन कराया जाए। जिससे लेबर को राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग के निर्देश है कि दिन में कोई घर से बाहर नहीं निकले अगर लेबर घर से बाहर नहीं निकलेगी तो क्या करेंगी।
ग्राम मिश्रों की पीपली ग्राम पंचायत ओडुन्द के मिठु ईणाणी, रेखा जाखड़, मेट चतुर्भुज जाट, जगदीश जाट, पुष्पा बैरागी पानी वाली, डालचंद लोहार, सोज्जी बंजारा, लखा बंजारा आदि नरेगा श्रमिकों ने एकजूट होकर मांगी की।