जिला कलक्टर ने बेंगू में आमजन से पानी की उपलब्धता की जानकारी ली

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

District Collector took information about the availability of water from the common people in Bengu.

पंचायत समिति सभागार में पेयजल, बिजली एवं सड़क सहित महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की

मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन मंगलवार को बेंगू क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने बेंगू के विभिन्न वार्डों का दौरा कर आमजन से पानी की उपलब्धता, मात्रा, शुद्धता आदि के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, टंकियों की नियमित सफाई करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पानी की सप्लाई व्यवस्था का भी अवलोकन कर पानी से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर पानी, बिजली सड़क, स्वास्थ्य सहित महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने राजकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त विद्युत और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रीष्मकाल के दौरान नियमित रूप से पेयजल की गुणवत्ता की जांच करें। जिला कलक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और कार्यों की प्राथमिकता तय कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सभागार में बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा विषयों, करियर आदि के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा प्रेशर में आए बिना विषयों को सीखने पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्साह से भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।

इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने पुलिस थाना परिसर, बेगू में निर्माणधीन नवीन थाना भवन का भी अवलोकन किया।

उप जिला चिकित्सालय बेंगू का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने उप जिला चिकित्सालय बेंगू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, एमसीडी, ईसीजी कक्ष, लैबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया और स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने, छाया – पानी व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आंवलहेड़ा में पाइप लाइन निर्माण कार्य का अवलोकन

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने चित्तौड़गढ़ वाटर सप्लाई पैकेज वन के अंतर्गत निर्माणाधीन कंवरपुरा-आंवलहेड़ा 1500 एमएम एमएस पाइपलाइन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने आंवलहेड़ा में टैंकर से पानी सप्लाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया और ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता की जानकारी ली एवं अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए।

Leave a Comment