चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक महिला विंग चेयरपर्सन सीए दीप्ति सेठिया में बताया कि महिलाओं के लिए विशेष प्रकार का कराओके म्यूजिक नाइट प्रोग्राम रखा गया जिसमें महिलाओं ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ पल खुद के लिए निकले और एक साथ आकर कराओके संगीत का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम का निर्देशन राधिका समदानी , काजल मालीवाल, पूजा शर्मा, जहांनवीं पुंगलिया ने किया। महिला उपाध्यक्ष भावना अम्बानी के अनुसार कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने भाग लिया । जिनको 6 टीम में बांटा गया उन्हें अलग अलग तरह के कराओके गेम्स खिलाए गए । जिसमें टीम पीच इमपरफेक्ट विजेता रही जिसके मेम्बर निकिता भट्ट, पूजा चंद्वार , अनु सुराना, खुशबु दासानि, प्रीति जैन आदि थे।
कार्यक्रम में अनुश्री, अपेक्षा रघुवंशी, वंदना डाड, पूजा भरतिया, मनीषा काबरा, शीना जैन, वर्षा अग्रवाल, आकांक्षा नागरि, दिव्या बसेर, अंतिमा बसेर, ऋतु जैन, मीता महेश्वरी, श्वेता महेश्वरी आदि मौजूद थे।
यह कार्यक्रम काजल मालीवाल के चामटी खेड़ा चौराहा स्थित स्पेसेस बाइ क्लीन स्लेट पर रखा गया जो की विशेषकर कामकाजी महिलाओं के लिय वर्क फ्रॉम होम करने हेतु बनाया गया है और इस आजोजन का उद्देश्य महिलाओं को अपने काम और घर के गरेलू काम से कुछ समय मनोरंजन के लिय था। जिसमें सभी महिलाओं ने गाने और नाचने का भरपूर आनंद सभी महिला सदस्यो ने लिया महिला सचिव दिव्या पगारिया ने सभी महिला सदस्यों का स्वयं के लिय समय निकालने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस तरह के आयोजन महिलाओं के लिए करते रहना चाहिए ताकि महिलाए खुल के कुछ पल खुद के लिए जी सके।
Post Views: 4,361