BRP threatened by employment assistant for finding irregularities in social audit work
माफी मांगने पर मामला हुआ शांत
चित्तौड़गढ़। भदेसर उपखंड के बीआरपी इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि उनके द्वारा सामाजिक अकेक्षण कार्य में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में कई अनियमितता उजागर की गई। सामाजिक अकेक्षण से समुदाय के हितों के कार्यों का देखरेख और पारदर्शिता के लिए किया जाता है। लेकिन सामाजिक अकेक्षण के दौरान भदेसर ब्लाॅक के एक रोजगार सहायक द्वारा उनको अनियमितता निकालने पर धमकी दि गई। तब उन्होंने इसकी शिकायत निदेशक ग्रामिण विकास एवं पंचायती राज विभाग SSAAT को की गई। तब निदेशक द्वारा सीईओ चितौड़गढ़ को जांच के आदेश दिए गए। जांच में रोजगार सहायक द्वारा बीआरपी से माफी मांगने के पश्चात पाबंद किया गया जिससे मामला शांत हो गया। परियोजना अधिकारी (लेखा) वर्षा गहलोत, समन्वयक अनिल गाडन, डीआरपी कपिल राज पुरोहित, डीआरपी इकबाल मोहम्मद कायमखानी आदि उपस्थित रहे।