कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब (र.अ.) की दरगाह शरीफ पर राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक खाँ ने मुख्य मज़ार पर चादर व अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमनों सुकून की दुआ की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उडीसा एवं मेघालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक खाँ का बुलन्द दरवाजा पर ए.सी.जे.एम. सुश्री निष्ठा पांडे की अगुवाई मे कपासन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम वैष्णव, एडवोकेट सैयद अशफाक अली, सैयद यासूब अली, संजय खान, नगपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली के साथ न्यायिक कर्मचारीगण ने फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मज़ार पर चादर एवं गुलाब के फूल पेश कर मुल्क में अमनो सुकून की दुआ की। कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी ने फातिहा पढ़ी। हाजी अब्र्दुरहमान मंसूरी, अशफाक तुर्किया, हाजी शरीफ मेवाती ने श्रीफल भेंटकर दस्तारबंदी की। इस मौके पर न्यायमुर्ति रफीक की धर्म पत्नि के साथ ए.सी.जे.एम. सुश्री निष्ठा पांडे को साल ओढाकर श्रीफल भंेट किया। मिटिंग हाॅल मे अब्दुल वहीद अंसारी ने बाबा हुजूर की जीवनी एवं दरगाह सम्बन्धित पुरी जानकारी दी। इस मौके पर आर.एन.टी. काॅलेज के निदेशक वसीम खाँ, चित्तौड़गढ कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष अलानूर खाँ, मोहम्मद खाँ कायमखानी एवं कई लोगो की उपस्थिति में न्यायमुर्ति ने कहा ज्यादा से ज्याद पेड-पौधे लगाए एवं बच्चों को शिक्षा दिलाएं। कपासन थाना के एसएचओ सी.आई. रतन सिंह मय पुलिस जाब्ता के मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*हर्षो उल्लास के साथ मनाया परशुरामजी का जन्मोत्सव – Chittorgarh News*
*चोरी के माल का कर रहे थे बंटवारा आपस में हुआ विवाद, पुलिस पहुंची एमपी के 5 गिरफ्तार – Chittorgarh News*
चोरी के माल का कर रहे थे बंटवारा आपस में हुआ विवाद, पुलिस पहुंची एमपी के 5 गिरफ्तार
*चोरी की 13 मोटर साईकल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*ठेके की शराब पहुचाई जा रही गुजरात, अंग्रेज़ी शराब से भरा कंटेनर जब्त, 311 कार्टून अवैध शराब जब्त,एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*तापमान बढ़ने के साथ अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या – Chittorgarh News*
*भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन – Chittorgarh News*
*हमारी पहल नेकी की राह’ के तहत लगाए परिंडे – Chittorgarh News*