13 stolen motorcycles recovered, two accused arrested,
बाईक चोरों पर पुलिस का शिकंजा,
शौक मौज के लिए करते थे वाहन चोरी,
चित्तौड़गढ़। सदर थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को डिटेन कर पूछताछ में शहर के कई इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से शहर के अलग-अलग स्थानों व बस्सी, सुवानिया, भीलवाड़ा से चोरी की गई 13 स्प्लेण्डर मोटरसाईकिलें बरामद की गई है। आरोपी शौक मौज के लिए शहर से दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे। संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासा करने में पुलिस सतर्क हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 26 अप्रैल को सांय के समय शहर के प्रतापनगर स्थित वि-मार्ट के बाहर से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाने के मामले में सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश की गई। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी गए वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिए एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में सदर थानाधिकारी सदर गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे थाना के सहायक उपनिरीक्षक नगजी राम, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, विनोद व कुलदीप की पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा सादा वस्त्रो मे चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। शहर चित्तौडगढ़ के करीब 150-200 सीसीटीवी केमरों की फुटेज देखी गई। फुटेज के आधार पर पहचान कर संदिग्धो को डिटेन कर पूछताछ की गयी। तलाश के दौरान शहर में स्थित विभिन्न सीसीटीवी केमरो की रिकार्डिंग देखी गई। दो संदिग्ध युवकों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डिटेन कर पूछताछ की गई जिसमें डिटेनशुदा दोनो संदिग्ध युवकों द्वारा शहर के कई इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से शहर चित्तौडगढ़ के अलग-अलग स्थानों व बस्सी, सुवानिया, भीलवाड़ा से चोरी की गई 13 स्प्लेण्डर मोटरसाईकिलें बरामद की गई है। आरोपी शौक मौज के लिए शहर से दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वी-मार्ट प्रतापनगर डोमीनोज पिज्जा सेन्टर के बाहर से चुराई गई मोटर साईकिल सहित 12 अन्य मोटरसाईकिले शहर चित्तौडगढ़, बस्सी, सुवानिया, भीलवाडा के अलग-अलग स्थानों एवं अलग-अलग दिनों को चोरी कर ले जाना बताया, जो 12 मोटरसाईकिलों को चोरी की मोटरसाईकिले होने से आरोपियों के कब्जे से जब्त कर की गई। हाल ही में कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने भी शहर में चैन स्नेचिंग के दो आरोपियों को पकड़ कर कई वारदातों का खुलासा किया था।
गिरफ्तार आरोपी:
बिजयपुर जिला चित्तौडगढ़ निवासी 24 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र श्याम लाल रेगर व 24 वर्षीय जगदीश प्रजापत पुत्र शंभूलाल प्रजापत।
यह खबरें भी पढ़ें…
*तापमान बढ़ने के साथ अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या – Chittorgarh News*