Two cars seized with more than 222 kg of illegal doda sawdust, two escorting accused arrested
डीएसटी की मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही,
कार में 12 कट्टों में भरा हुआ था अवैध डोडा चूरा
चित्तौड़गढ़ 3 मई। जिला विशेष टीम व बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 222 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित दो ब्रेजा कार को जब्त कर एस्कॉर्ट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु
*ऑपरेशन नार्कोस* चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में काटुन्दा, बलवंत नगर से कोटा की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक ब्रेजा कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है तथा एक अन्य ब्रेजा कार उसकी एस्कॉर्ट कर रही है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया | जिस पर बेंगू थाने से हमेर लाल उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित सामरिया चौराहे से आगे चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे पर पहुंच नाकाबंदी की, नाकाबंदी के दौरान बलवंत नगर की तरफ से एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक ने कार को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा।
सूचना के मुताबिक पीछे एक और ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक नाकाबंदी स्थल से पहले ही कार से उतर कर भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की किंतु रात का समय होने के कारण चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार दोनों कारों की तलाशी ली तो पहली कार में कोई अवैधानिक वस्तु नहीं मिली। पीछे वाली ब्रेजा कार में 12 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 222.200 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व दोनों कारों को जब्त कर एस्कॉर्ट करने वाले आरोपी नागौर जिले के पांचोडी थाने के भेड निवासी मनोज पुत्र रुपाराम विश्नोई व भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाने के सोपूरा निवासी रमेश पुत्र जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भागने वाले आरोपी चालक नागौर निवासी सुनील उर्फ गोवर्धन जाट को नामजद कर लिया है।
पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें …