ई.वी.एम. मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Second randomization of EVM machines. 
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत मतदान हेतु सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन मांझी, जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को एन.आई.सी. के विडियो कान्फ्रेन्स रूम में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के द्वारा बनाये गये ऑनलाईन ई.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपेट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं (मावली-154, वल्लभनगर-155, प्रतापगढ-172, कपासन-167, बेगूं-168, चित्तौड़गढ-169, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171) हेतु बूथवार कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपेट मशीनों आवंटित किये गये एवं शेष मशीनों को रिजर्व मार्क किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंगअधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
 लोकसभा आमचुनाव-2024 के अन्तर्गत मतदान हेतु सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन मांझी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन की उपस्थिति में बुधवार को एन.आई.सी. के विडियो कान्फ्रेन्स रूम में संवेदनशील बूथों पर लगने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसमें विधानसभावार सक्रिय / आरक्षित माइक्रो ऑब्र्जवर का आवंटन किया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने बताया कि माईक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 22 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 बजे से इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
रेण्डमाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment