बैंगलोर। आईपीएल मैच नंबर 30 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच में आईपीएल के इतिहास के तीन रिकॉर्ड टूट गए।
सोमवार को आईपीएल टूर्नामेंट का मैच नंबर 30 बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगलौर बनाम हैदराबाद के मध्य हो रहा है जिसमे हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास में एक इनिंग में बड़ा स्कोर बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड दिया, हैरदाबाद के बल्लेबाजों ने बंगलौर के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 3 विकेट गवाकर 287 रनो का स्कोर खड़ा किया, इससे पहले 2024 के ही सीजन में हैदराबाद की टीम ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनो का स्कोर बनाया था जो भी आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था जिसे इसी टीम इन कुछ दिनों में ही तोड़ डाला। मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने बंगलौर के गेंदबाजों ताबड़तोड़ धुनाई की जिससे 4 गेंदबाजों ने 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन दिए। सबसे ज्यादा आर ट्रॉपली ने 4 ओवर में 68, विषक ने 64 रन लुटाए।
एक ही इनिंग में सबसे ज्यादा 22 छक्के का रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 के में मैच 30 में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अभिषेक 22 बोल पर 34 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 102 बनाए हेड अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए। वही वन डाउन उतरे बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए क्लासेन ने 2 चौके व 7 छक्के झड़े। वही ईडन मार्क्रम ने 2 चौके व 2 छक्के लगा 17 बोल पर 34 रन और अब्दुल समद ने 4 चौको व 3 छक्के की मदद से 10 बॉल्स पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। इस प्रकार आईपीएल इतिहास में एक ही इनिंग में 22 सिक्स का रिकॉर्ड बना हैं।
आईपीएल के 2024 सीजन में 30वें मैच में ही लग गए 500 से ज्यादा छक्के
आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड टूटा है जिसमें अभी तक कुल 500 से अधिक सिक्स लग चुके हैं जबकि अभी आधे से ज्यादा का सीजन बाकी है।