400 पार का नारा ही जीत में तब्दील होगा : सीपी जोशी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Only the slogan of crossing 400 will translate into victory: CP Joshi

 

चित्तौड़गढ़। सुदूर गांवों और ढाणी में बैठे बुजुर्ग, महिलाएं और युवा के मन और मस्तिष्क में एक ही बात है कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार अबकी बार 400 पर का यही नारा जीत में तब्दील होगा, क्योंकि कांग्रेस के 60 साल बनाम मोदी सरकार के 10 साल 60 साल भारी है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने कही।

जोशी सोमवार को निंबाहेड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान एक निजी वाटिका में भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमे भाजपा प्रत्याशी जोशी ने मीडिया कर्मियों संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्ष कांग्रेस सरकार के 60 वर्षो पर भारी है, मोदी जी ने जो कहा वह करके दिखाया है, कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती आई है। हर वर्ग हर क्षेत्र के कल्याण की बात महिला युवा गरीब के कल्याण की बात स्वास्थ्य की बात और यही एक संकल्प है जो भाजपा जनता के प्रति संकल्पित होकर उसको पूरा करने की गारंटी है यही मोदी जी की गारंटी का विश्वास है कांग्रेस के घोषणा पत्र में घोषणाएं की है उनको कभी अमल में लेकर नहीं आए, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणाएं की लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, और मोदी जी ने जो गारंटी दी है वह करके दिखाया है, यही अटूट विश्वास देश की जनता का आदरणीय प्रधानमंत्री जी को है। विपक्ष के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के जवाब में उन्होंने कहा की अगर वे ईमानदार है तो उन्हें मैदान में आना चाहिए मैं दावे के साथ कहता हूं मैं उस दिन का इंतजार करूंगा जब आप कहेंगे कि मैं आ रहा हूं जनता के बीच में हम तैयार हैं। अगर वे नहीं आते हो वे भ्रष्ट है आप आरोपी है। गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के द्वारा गत दिनों हुई एक सभा में भरे मंच से सांसद जोशी पर अफीम काश्तकारों से रुपए लेकर अफ़म  के पट्टे जारी करने और अफीम किसानों को 20 किलो डोडा चूरा विभाग देने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे।

 

यह खबरें भी पढ़ें….

 

*ढोल, नगाड़ों के साथ मतदान जागरूकता कार्यक्रम – Chittorgarh News*

ढोल, नगाड़ों के साथ मतदान जागरूकता कार्यक्रम

*ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में – Chittorgarh News*

ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में

*अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*

अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

 

Leave a Comment