चित्तौड़गढ। नारकोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार से 11 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त कर बाईक सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर टीम नरसिंहगढ़ चौराहा पहुंची जहां पर मुखबिर की सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल सवार को रूकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार नारकोटिक्स की टीम को बावर्दी देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया, संदिग्ध बाइक सवार की बाइक की टंकी पर थैला रखा हुआ था जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर थैले में 5 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियों में अवैध अफ़ीम पाई गई, जिसके बारे में पूछे जाने पर बाइक सवार के पास अफीम परिवहन का कोई अनुज्ञा पत्र व वेद लाइसेंस नहीं होना पाया गया। अवैध अफीम की थैलियां का वजन करने पर 11 किलो 150 ग्राम हुआ, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को नारकोटिक्स की टीम द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट द्वारा आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर सौपा गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में – Chittorgarh News*
ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में
*कार से 10 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*सब्जी मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान – Chittorgarh News*