ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अजमेर से उदयपुर जाते समय ट्रैन से लापता हुई अजमेर की महिला का शव हमीरगढ़ थाना क्षेत्र की बनास नदी की पुलिया पर मिला है, पुलिस को मौके से मृतिका का आधार कार्ड व चप्पल मिली जिससे उसकी पहचान अजमेर निवासी रेखा के रूप में हुई। मौके पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने झाड़ियों से शव को निकाला राजकीय चिकित्सालय में सुरक्षित रखा मृतिका के परिजनों को सूचित किया। जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत एक अप्रैल को अजमेर के वैशाली नगर सागर विहार कॉलोनी निवासी रेखा पति संजय बोहरा उदयपुर जाने के लिए जयपुर उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन से उदयपुर के लिए निकली रेखा ट्रेन के कोच सी 1 के बर्थ 9 पर बैठी थी। शाम 7 बजे के आसपास पति संजय ने रेखा को कॉल किया परंतु कोई जवाब नहीं आया, रात्रि को उदयपुर स्टेशन पर रेखा का भाई उसे लेने पहुंचा तो पता चला रेखा ट्रेन में है ही नहीं मृतिका के भाई ट्रेन डिब्बे में बैठे लोगों से रेखा के बारे पूछताछ की तो उन्होंने बताया की भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से ही रेखा को उसकी सीट पर नही देखा गया जिसके बाद भाई ने ट्रेन के टीटी को इसके बारे मे बताया लेकिन कोई टीटी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। परेशान परिवार वालो ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, मांडल, अजमेर व उदयपुर के रेलवे स्टेशनों पर भी जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिससे बाद परिजनों ने रेखा की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस व जीआरपी जांच में जुटी थी।

हमीरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बनास नदी पुलिया के निकट झाड़ियों में 5–6 दिन पुराना एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को मौके से मृतिका का आधार कार्ड व चप्पल मिली। जिससे मृतिका पहचान हो सकी। भीलवाड़ा स्टेशन से लापता हुई महिला यह कैसे पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है मौके से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया हैं: खड़गे – Chittorgarh News*

कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया हैं: खड़गे

 

*मतदाता जागरूकता हेतु बनाई रंगोली – Chittorgarh News*

मतदाता जागरूकता हेतु बनाई रंगोली

*रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे, मतदान के बहिष्कार का निर्णय – Chittorgarh News*

रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे, मतदान के बहिष्कार का निर्णय

*चार मीनारा मस्जिद में शानो शौकत से मनाई 27वीं शब – Chittorgarh News*

चार मीनारा मस्जिद में शानो शौकत से मनाई 27वीं शब

 

*रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न – Chittorgarh News*

रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

Leave a Comment