मृत्युभोज रूकवाने पर समाज से बहिष्कृत किये जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Memorandum submitted in protest against being ostracized from the society for stopping the funeral feast.

चित्तौडग़ढ़। जटिया बैरवा समाज में मृत्युभोज की कूरीति को बंद करने के चला रहे अपने अभियान के तहत क्षेत्रीय
संगठन जटिया जागृति युवा द्वारा गत दिनों बड़ीसादड़ी तहसील के चिकारड़ा ग्राम में आयोजित समाज के व्यक्ति के
मरणोपरान्त किये जा रहे भोज को रोकने पर समाज से बहिष्कृत किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय बैरवा समाज के
जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा के नेतृत्य में अखिल मेवाड़ जटिया समाज सेवा संस्थान व ग्रामवासियों द्वारा दोषियों के विरूद्ध
सख्त कायर्वाही की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा दिये ज्ञापन में बताया
कि चिकारड़ा ग्राम में मृत्योपरान्त एक भोज का आयोजन किया जा रहा था जहाँ क्षेत्रीय संगठन जटिया जागृति युवा संस्थान
के कायर्कतार्ओं ने कायर्क्रम को निरस्त करा दिया। इससे क्षुब्ध आयोजक परिवार व समाज के लोगों द्वारा युवा
कायर्कतार्ओं पर सामाजिक कायर्वाही करते हुए मौखिक रूप से समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया। इसके विरोध
में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर बताया कि विगत पांच वषोर्ं से बड़ीसादड़ी क्षेत्र में समाज का मृत्युभोज
पूणर्तया बंद है। युवा संगठन निरन्तर समाजहित में कूरीतियों पर मुहिम चला कर जागरूक कर रहा है। इसी के चलते यह आयोजन
बंद कराया जिस पर हुक्का-पानी बंद कराने जैसे फरमान को तुगलकी बताते हुए इसमें सम्मिलित समाजनों की एक नामजद सूची
देकर सख्त कायर्वाही की मांग की। अखिल भारतीय बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा ने मृत्युभोज बंद कराने के
प्रशासनिक आदेश को नये सिरे से जिला कलेक्टर के अधीन सम्पूणर् जिले में समस्त ग्राम स्तर के हुकुमरानों जिसमें
प्रधानाध्यापक, पटवारी, सचिव, सरपंच को अनिवायर् रूप से एक प्रति पहुँचा कर मृत्युभोज के विरूद्ध सख्त कायर्वाही किये जाने के
आदेश दिये जाने की मांग की ताकि इसे पूणर्तया बंद कराया जा सके। इस दौरान जटिया जागृति युवा संगठन के अध्यक्ष
भोलेराम, उपाध्यक्ष प्रहलाद जटिया, कोषाध्यक्ष पप्पूलाल, सचिव शंकरलाल, भंवरलाल, राधेश्याम, डाडमचंद, पप्पुलाल,
गोवधर्नलाल, राधेश्याम, रमेशचन्द्र, उदयलाल, किशनलाल, भेरूलाल, मिट्ठूलाल, रतनलाल, किशनलाल, धन्नालाल, राहुल,
रमेशचन्द्र, भंवरलाल, मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment