शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ नवरात्री मेले प्रारम्भ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Navratri fair starts with installation of Ghat on Shaktipeeths 

चित्तौडग़ढ़। चैत्र नवरात्रि में शक्ति उपासना का विशेष महत्व होने से जिले के प्रमुख शक्तिपीठ दुर्ग स्थित कालिका माता, जोगणिया माता, आसावरा माता, मरमी माता, ऐलवा माता, सगरा माता सहित अन्य शक्तिपीठों पर मंगलवार को शुभ मुहूतर् मंे घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारम्भ हो गये। जिले में शक्तिपीठों पर बड़े सवेरे से श्रद्धालु माता के दशर्न को आतुर दिखाई दिए।

दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर सहित जिले के अन्य शक्तिपीठों पर नौ दिनों तक विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे। इसी प्रकार झांतला माता, अम्बा माता, लाल बाई फूल बाई सहित अन्य शक्तिपीठों एवं लोक देवताओं के मंदिरों में प्रतिदिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दशर्न के लिए पहुंचेंगे। कालिका माता मंदिर में लोग बड़े सवेरे बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दशर्न के लिए पहुंचे। दूसरी
ओर चैत्र नवरात्रि में श्रीराम उपासना का विशेष महत्व होने से विभिन्न रामायण मंडलों द्वारा मंदिरो एवं सावर्जनिक
स्थानों पर अखण्ड रामायण पाठ, सुन्दकांड, हनुमान चालीसा के पाठ प्रारंभ किये गये हैं यह क्रम राम नवमी तक जारी रहेगा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे, मतदान के बहिष्कार का निर्णय – Chittorgarh News*

रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे, मतदान के बहिष्कार का निर्णय

 

Leave a Comment