सब्जी मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Loss worth lakhs due to fire in vegetable market 

चित्तौडग़ढ़। शहर के कुंभानगर में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते सब्जी मंडी में आग लग गई जिससे सब्जी व फल फ्रूट की पांच दुकानें जलने से लाखों रुपए की सब्जी, फल-फ्रूट व सामान जलकर राख हो गया। शहर के कुंभानगर सब्जी मंडी में अचानक सोमवार देर रात को आग लग गई। उस दौरान मंडी की सभी दुकानें बंद थी। वहां से निकल रहे किसी व्यक्ति ने आग लगने की सूचना नगर परिषद में दी, जिस पर दमकल ने मौके पर पहुंच एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की खबर फैलते ही कई लोग मौके पर पहुंच गए। मंडी की 5 दुकानों में भीषण आग लगी थी। दुकानों के मालिक भी मौके पर पहुंचे। मंडी के सामने की तरफ भी कई घर है, शोर शराबा सुनकर हड़कंप मच गया। शॉर्ट सकिर्ट के चलते सबसे पहले फल-फ्रूट की दुकान में आग लगी थी। वह दुकान बंबू से बनी हुई थी। दुकान मालिक दयाशंकर मीणा ने बताया कि नवरात्री के चलते उसने सोमवार को ही लगभग एक लाख रुपए का माल मंगवाया था, जो पूरी तरह जल कर राख हो गया। आग ने देखते ही देखते अन्य 4 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चारों दुकानों में भी सब्जियां रखी हुई थी, जो पूरी तरह जल गई। इस भीषण आग को देखते हुए कुंभानगर, प्रतापनगर, सेंती सहित आसपास के कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। उपखंड अधिकारी मीनू देवल को सूचना देने पर तहसीलदार महिपाल कलाल व पटवारी दशरथ सिंह ने मौके पर पहुंच आग से हुए नुकसान की रिपोटर् बनाई। प्रशासन ने आशवस्त किया कि मंडी मे आग से हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस दौरान पाषर्द छोटू सिंह शेखावत, लक्ष्मण कीर, शंकर लाल, कपिल ओझा, केसरीमल कीर, शंभू लाल, अंबालाल, दयाशंकर, माया, मंजू, प्रेम भोई, धापू बाई, पुष्पा, नमर्दा कीर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment