अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
रेंज स्तर के टॉप 10 मोस्ट वांटेड में चयनित था
जिले के छः प्रकरणों में हथियार सप्लाई में वांछित
चित्तौड़गढ़। जिले में अपराधियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला जिले के विभिन्न थानों के छः प्रकरणों व मध्यप्रदेश के चार प्रकरणों सहित कुल दस प्रकरणों में लिप्त वांछित दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश नरेंद्र बांछड़ा उर्फ टोपी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र उर्फ टोपी उदयपुर रेंज के टॉप10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में चयनित है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित अपराधियों, भगोड़ों व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु. नि. के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, हैड कांस्टेबल राकेश व्यास, विशेष टीम के कांस्टेबल राधेश्याम, देवेंद्र, वीरेंद्र, चेतन व राकेश की विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करी व सप्लाई के जिले के कोतवाली निम्बाहेड़ा के चार मामलों, निकुंभ के एक, सदर चित्तौड़गढ़ के एक मामले में फरार वांछित भगोड़ा अपराधी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के डोडिया मीणा थाना वायडी नगर निवासी नरेंद्र उर्फ टोपी पुत्र गल्लाराम बाछड़ा को मंदसौर से उज्जैन के रास्तों में तलाश की।
तकनीकी जानकारी व विशेष सूचना के आधार पर आरोपी नरेंद्र उर्फ टोपी को सोमवार को हथियार लेने मंदसौर से उज्जैन जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त कार्यवाही में एएसआई सूरज कुमार ने आसूचना संकलन कर आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाई।