चित्तौड़गढ़। स्कीम नंबर 6 में महिला मंडल ने राधा और कृष्ण की सुंदर झांकी सजाकर फाग उत्सव का आयोजन किया। श्रीमती प्रेमलता महंत ने बताया कि बालक बालिकाओं ने राधा और कृष्णा का रूप बनाया एवं सभी महिलाओं ने भगवान के साथ प्राकृतिक रंग व फूलों से होली खेली एवं राजस्थानी फागणिया के भजनों पर सामूहिक रूप से नृत्य भी किया होली पर्व लोगों में आपसी भाईचारा एवं एकजुट को बढ़ाने वाला त्यौहार है आज के इस भाग दौड़ वाली जीवन में एक साथ मिलकर त्यौहार मनाने से समाज और देश में अच्छा संदेश जाता है आम लोगों में भी यही संदेश जाता है कि हमें प्रेम से हर त्यौहार मनाने चाहिए। प्रमिला सोमानी ने कहा कि फाग उत्सव के पश्चात सभी परिवारों ने सह परिवार आपस में साथ बैठकर स्नेह भोज का आनंद भी लिया। इस अवसर पर इंदिरा कुमावत, स्नेह लता छाजेड़, विमला शर्मा, अपर्णा चौधरी, रेखा जैन, पुष्पा आसनानी, रेशम चौहान, गायत्री सोनी, सरला दाधीच ,मंजू दाधीच ,सायरी परिहार, गायत्री राव, उषा सोनी, रंजू जैन, रिंकू खटोर, सीमा सोनी, अर्चना, ईशा, अनु और सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भगवान के साथ होली खेली एवं उत्सव का आनंद लिया।
Post Views: 4,419