110 grams illegal MDMA Arrested one with powder.
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर में नागौर निवासी एक व्यक्ति से 110 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए (मौली) पाउडर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह एवं डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी मय जाब्ता कन्हैया लाल, दिनेश कुमार, हरफूल व मुकेश द्वारा रविवार को जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर गश्त के दौरान एक जिन्स शर्ट पहना हुआ युवक पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर भागने लगा जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नागौर जिले के भेड पुलिस थाना पॉचौड़ी निवासी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र भैप्पाराम बिश्नोई होना बताया। मुकनाराम की गतिविधिया संदिग्ध हो उसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की शंका होने से नियमानुसार तलाशी ली जाकर मुकनाराम बिश्नोई के कब्जे से 110 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. (मौली) पाउडर मिलने से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध एम.डी. एम.ए. पाउडर के संबंध में पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।