पार्क में बछड़े का सिर मिलने से फैली सनसनी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Sensation spread after calf’s head was found in the park 

Bajrang Dal demanded fair action  

चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर सेक्टर 4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में नवजात बछड़े का सिर मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

रात्रि 10 से 11 के बीच में पार्क के आसपास रहने वाले पार्क में घूम रहे थे तब उन्होंने देखा पार्क के बीचो-बीच गाय के बछड़े का सर पड़ा हुआ है तो क्षेत्र वासियों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचित किया। जिस पर बजरंग दल ज़िला संयोजक मनोज साहू व नगर संयोजक मोहित अरोड़ा तुरंत मौक़े पर पहुँचे और पुलिस को सूचना देकर बछड़े का सिर तुरंत पुलिस को सुपुर्द करवाया तथा पुलिस को तुरंत प्रभाव से संपूर्ण घटना क्रम की निष्पक्ष जाँच एवम् पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने बछड़े के सर को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला पशु चिकित्सालय पहुँचाया । आधी रात में हुए इस घटनाक्रम को देखते हुए सुबह ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विहीप नगर सह मंत्री अभिनन्दन काबरा, बजरंग दल सुरक्षा सहप्रमुख विजय सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, नगर सहसंयोजक दीपक गंगवाल एवं अन्य सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता ज़िला पशु चिकित्सालय पहुँचे और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पोस्टमार्टम करवा कर बछड़े का विधिवत अंतिम संस्कार किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

wT20gQcQVvxRiKgD

 

*माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति का परिंडा वितरण कार्यक्रम शुरू – Chittorgarh News*

माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति का परिंडा वितरण कार्यक्रम शुरू

 

 

 

Leave a Comment