भद्राकाल के बाद हुआ शास्त्रीनगर में होलिका दहन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Holika Dahan took place in Shastri Nagar after Bhadra Kaal. 
चित्तौड़गढ़। शास्त्रीनगर में रविवार रात्रि को भद्राकाल के पश्चात रात्रि 11:15 बजे होलिका चौक में होलिका दहन किया गया।होलिका दहन से पूर्व शास्त्रीनगर की महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीत गाए, बालिकाओं ने गोबर से निर्मित बडूलियों की मालाएं चढ़ाई। पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात होलिका दहन किया गया। होलिका दहन के बाद नए गेंहू की उमिया होलिका की अग्नि में सेकने की परंपरा निभाई गई। सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद रांदड़ ,भागचंद मूंदड़ा,प्रवीण गट्टानी,पूर्व पार्षद सुधीर जैन,पूर्व हाईकोर्ट न्यायाधीश सी एम तोतला, संजय लड्ढा,मधुसूदन रांदड़,अशोक माहेश्वरी, राधाकृष्ण गदिया, अनिल जैन, दिनेश डांगी, नटवर जागेटिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment