निम्बाहेड़ा। चित्तौडग़ढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले सहित देश के सीपीएस पद्धती से अफीम की खेती करने वाले काश्तकारों को इस वर्ष अफीम एवं सीपीएस के तौल शीघ्र प्रारम्भ करने के उद्देश्य से सी.पी.एस. पद्धति के काश्त के डोडे स्वयं प्रक्रिया अनुसार (8 इंच डोडा सहित डंठल की लम्बाई) तोड कर उसका वजन निर्धारित प्रारूप में इन्द्राज कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने में राहत देने पर निम्बाहेड़ा विधायक एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं सांसद सीपी जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विधायक कृपलानी ने वित्त मंत्रालय के नारकोटिक्स विभाग द्वारा जारी आदेश के सम्बंध में कहा कि सरकार के इस आदेश से सीपीएस पद्धती से खेती कर रहे अपफीम काश्तकारों को राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के इस आदेश से अफीम काश्तकारों की फसल का समय पर तौल हो सकेगा तथा फसल हकवाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए फसल काटने में (Harvesting) में शेष रह गए काश्तकारों के भी अपने स्तर पर डोडा काटने से राहत मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को निम्बाहेड़ा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में पधारे केन्द्र सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अफीम काश्तकारों की इस समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र निराकरण का आग्रह किया था।
*मस्जिद नीलगरान में रमजान मुबारक का दूसरा जुमा मनाया – Chittorgarh News*
*“पोस्टल बड्डी” डाक मतपत्रों के लिए सुविधा पोर्टल – Chittorgarh News*
*अवैध सेवानिवृत्ति पर सीटू ने कराई महिला कार्मिक की पुनःनियुक्ति – Chittorgarh News*
*दुर्घटना में मृत्यु होने पर इंश्योरेंस के विरूद्ध 15 लाख का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
*त्यौहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर – Chittorgarh News*
*नाबालिग के अपहरण के आरोपी दोषमुक्त – Chittorgarh News*
*ट्रेन से मोबाइल चोरी करने आरोपी छोटीसादड़ी से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*भव्य समारोहपूर्वक किया जाएगा नवसंवत्सर 2081 का स्वागत, दीपदान,शोभायात्रा, बैग पाइप बैंड रहेंगे आकर्षण – Chittorgarh News*
*सरकारी योजनाओं के लाभ का झांसा देकर लोगों के नाम फर्जी बैंक एकाउंट खुलवा साइबर ठगी करने वाले दो गिरफ़्तार, गिरोह 12 सदस्यों के नाम बताएं जिसमें से 4 चितौड़गढ़ के – Chittorgarh News*
*एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार