“पोस्टल बड्डी” डाक मतपत्रों के लिए सुविधा पोर्टल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Loksabha Election 2024
‘Postal Buddy Facilitation Portal for Postal Ballots’
 
Innovation of Election Department in Rajasthan.
चित्तौड़गढ़। राजस्थान निर्वाचन विभाग प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी और आसान बनाने के क्रम में एक नवाचार करते हुए डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) के लिए एक सुविधा पोर्टल ‘‘पोस्टल बड्डी‘‘ तैयार किया है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान इस पोर्टल के माध्यम से डाक मतपत्रों के लिए आवेदन से लेकर मतदान तक की पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकती है। इससे ‘‘कोई भी मतदाता न छूटे‘‘ के अभियान को सार्थक किया जा सकेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस पोर्टल के इस्तेमाल से अति आवश्यक सेवाओं में जुटे कार्मिकों, होम वोटिंग के लिए पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में नियोजित मतदाता आदि को दी जा रही पोस्टल बैलट सुविधा अधिक आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। इसमें किसी भी स्तर पर, किसी भी मतदाता के पोस्टल बैलट के लिए आवेदन से लेकर मताधिकार के उपयोग तक के विभिन्न चरणों को रियल टाइम ट्रैक करने की सुविधा है। पोर्टल के जरिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) भी आसानी से जारी किया जा सकेगा।

गुप्ता के अनुसार पोस्टल बैलट की प्रक्रिया को त्रुटि-रहित और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, श्रीगंगानगर ने यह पोर्टल तैयार किया है। पोस्टल बैलट के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के बाद उनकी जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाती है। पोर्टल के जरिए आवेदन, उसकी जांच से लेकर, पोस्टल बैलट जारी करने और मतदान तक के अलग-अलग चरण को ऑनलाइन हो जाने से पोस्टल बैलट की निर्वाचन टीमों और अधिकारियों को सहूलियत होगी।

पोस्टल बड्डी पोर्टल पर विभिन्न चरणों पर निगरानी और प्रक्रिया संचालन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर लॉग-इन करना संभव है। ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गलती या आंकड़ों का मिलान नहीं होने की स्थिति में समस्या को पकड़ना और उसका समाधान करना आसान होगा।

*नाबालिग के अपहरण के आरोपी दोषमुक्त – Chittorgarh News*

*ट्रेन से मोबाइल चोरी करने आरोपी छोटीसादड़ी से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

*बीजेपी ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी का विस्तार – Chittorgarh News*

*भव्य समारोहपूर्वक किया जाएगा नवसंवत्सर 2081 का स्वागत, दीपदान, शोभायात्रा, बैग पाइप बैंड रहेंगे आकर्षण – Chittorgarh News*

*सरकारी योजनाओं के लाभ का झांसा देकर लोगों के नाम फर्जी बैंक एकाउंट खुलवा साइबर ठगी करने वाले दो गिरफ़्तार, गिरोह 12 सदस्यों के नाम बताएं जिसमें से 4 चितौड़गढ़ के – Chittorgarh News*

*एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

सूचना: होली–धुलंडी के दिन बंद रहेंगे पर्यटन स्थल।

Leave a Comment