भव्य समारोहपूर्वक किया जाएगा नवसंवत्सर 2081 का स्वागत, दीपदान,शोभायात्रा,बैग पाइप बैंड रहेंगे आकर्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद जी महाराज सहित प्रमुख संत देंगे आशीर्वचन

चित्तौड़गढ़। भारतीय नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति के तत्वाधान में चैत्र प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार को नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जारी रही है। आगामी 9 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर्व के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर सर्व समाज एवं आमजन की भागीदारी के साथ नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिसकी तैयारियों की जानकारी मीडिया कर्मियों को प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गई। भारतीय नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग संघ चालक हेमंत जैन व संरक्षक अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष में 8 अप्रैल शाम को शहर के सुभाष चौक पर  दीपदान एवं भारत माता के भाव चित्र पर महाआरती पश्चात भव्य आतिशबाजी की जायेगी।

अगले दिन 9 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातः काल शहर भर में प्रभात फेरिया निकाली जायेगी। नववर्ष के उपलक्ष्य पर तिलक लगाकर नीम और मिश्री का प्रसाद विरत किया जाएगा। इसी दिन शाम को 4 बजे भव्य शोभायात्रा इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों होकर गुजरेगी। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों, संस्थाओं की झांकियां,  महपुरुषो की झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी। भव्य शोभायात्रा शहर के भीलवाड़ा रोड़, कलेक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी पुलिया, अप्सरा टॉकीज, राणा सांगा बाजरा, चंद्रलोक सिनेमा, गोल प्याऊ चौराहा होकर सुभाष चौक पहुंचेगी।

जहां समापन पर प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद जी महाराज सहित प्रमुख संतों का आशीर्वचन मिलेगा इसके पश्चात दीपदान भारत माता की महा आरती की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रेसवार्ता में समिति के सहसंयोजक बालमुकुंद सोमानी, जया तोषनीवाल, मिडिया प्रभारी संजय खाबिया,सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

https://youtu.be/JBfTJqCkq_c?si=RfJ0vUcZeOpwuKdt

*एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार

*अनिवार्य सेवाओं वाले कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदान – Chittorgarh News*

अनिवार्य सेवाओं वाले कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदान

*डायमंड दिवास ग्रुप का फागोत्सव रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न – Chittorgarh News*

डायमंड दिवास ग्रुप का फागोत्सव रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

*2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Leave a Comment