पिता की पुण्यतिथि पर की रोगियों की सेवा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Piyush Mundra
पियूष


चित्तौड़गढ़। पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजसेवक पंकज सेन ने श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में रोगियों की निःशुल्क शेविंग, कटिंग करवा नाखून काटने के साथ ही फल बिस्किट व मास्क चिकित्सक अनीश जैन की अध्यक्षता में वितरण किए गए। पंकज सेन विगत 10 वर्षों से निरन्तर सामाजिक सेवा के अंतर्गत निःशुल्क गरीबों, जेल मे केदीयों की निःशुल्क कटिंग करना, रोड़ पर बेसहारा व अपाहिजों की सेवा कर रहे है।
इस अवसर पर समाजसेवक नवीन बराला, मंगल सेन, राहुल सोनी, राहुल दीक्षित, अमन गौड़, पंकज तेली, नरेंद्र भांबी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment